Noida: एक मंच पर माँ-बाप और बेटे ने बाँधा समा, झूम उठे दर्शक

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग मेले का आयोजन किया गया।21 December से चार दिन तक चले इस मेले का आज समापन हो गया है। संयोग की ही बात है, इस महाकौथिग मेले माँ बाप और बेटे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन पिता राजेंद्र चौहान ने किया।महाकौथिग मेले में खचाखच भीड़ थी।ठंड के मौसम में दर्शकों को परिवार ने पूरा मनोरंजन कराया। माँ कल्पना चौहान और उनके बेटे रोहित चौहान ने गाना शुरू किया तो वहाँ के लोगों में एक अलग ही गर्मी आ गई है। उन्होंने जमकर ठुमके लगाए ये सब एक सभ्यता के दायरे में हो रहा था। महाकौथिग मेले के आयोजक  कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश असवाल बताया है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाकौथिग मेले  का आयोजन बेहद सफल रहा है । उन्होंने कहा कि इस बार भी हमेशा की तरह लोगों ने मेले में आकर खानपान के साथ साथ लोक गीतों का मज़ा लिया ।यहाँ आए लोगों ने  बेहतरीन गानों और पहाड़ के व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया । इस मौक़े पर दिल्ली मयूर विहार भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर विनोद बक्षेती, आदित्य  घड़ियाल  के साथ साथ सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें