Noida Padayatra : सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

Noida Padayatra : नोएडा। सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, दिल्ली, नोएडा शाखा के नेतृत्व में रविवार को जिला स्पोर्ट्स कंपलेक्स वसुंधरा एनक्लेव से नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए तक एक पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा में दिल्ली और नोएडा के 326 डॉक्टर ने भाग लिया। पदयात्रा को सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Noida Padayatra :

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि पदयात्रा का मकसद संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण का सही इलाज है।
गौरतलब है कि इस पदयात्रा में नोएडा दिल्ली के चिकित्सकों ने अति उत्साह से कदम से कदम मिलाकर एक मजबूत संदेश देने का सफल प्रयास किया। यह पदयात्रा इंडियन सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनिल गुरनानी, डॉ आशुतोष भारद्वाज, डॉ प्रशांत सक्सेना कोषाध्यक्ष, डॉ एके शुक्ला मौजूद रहे।

Noida Padayatra :

यहां से शेयर करें