गौतमबुद्ध नगर सिटिजन फोरम ने उठाई लंबे समय से जमे अफसर-कर्मचारियों के तबादले की मांग

Noida News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण समेत यूपी के तमाम प्राधिकरणों में तबादला नीति बन चुकी है, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में लंबे समय से कुछ कर्मचारी जमे हुए हैं। जिसको लेकर गौतम बुद्ध नगर सिटिजन फोरम ने मांग उठाई है। कहा है कि उनके तबादले किए जाएं। गौतमबुद्ध नगर सिटिजन फोरम के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर और विशेष रूप से नोएडा, आज उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट शहरों में से एक है। यही कारण है कि दिल्ली एन.सी.आर. में नोएडा को प्रथम पंक्ति में जाना जाता है। इसलिए आभार प्रकट करते हुए यह भी अपेक्षा है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास औद्योगिक प्राधिकरण में जो कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी हैं उनके प्रति जो सरकारी नीति है उसे लागू किया जाए। एक अधिकारी एक जनपद में 3 वर्ष से अधिक प्राय नहीं रहेगा। इस नीति अनुसरण पूरी ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने इस संबंध में कहा कि हमारा अनुरोध यही है कि ऐसे सभी अधिकारी जिनको कार्य करते प्राधिकरण में 3 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। उनकी सूची का अवलोकन किया जाए और विशेष परिस्थितियों में अपवाद के अतिरिक्त, सामान्य रूप से ऐसे अधिकारियों को स्थानांतरित करने पर विचार किया जाए। इस संबंध में यदि किसी को अपवाद के रूप में छूट दी जाती है तो उसको मुख्य कार्यपालक अधिकारी के स्तर पर ही विचार किया जाए।

मनीष शर्मा ने कहा कि इस संबंध में बिना किसी पक्षपात एवं अन्य कारण के, शासन की उपरोक्त नीति का अनुसरण गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों में सुनिश्चित किया जाए।

 

यह भी पढ़ें: अच्छे दोस्त थे लेकिन गोली मार कर कर दिया मर्डर, अब पुलिस इस एंगल पर कर रही जांच

यहां से शेयर करें