सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस सोसाइटी में सिंगल्स की नो एंट्री के लिए ओएओ आरडब्लूए की ओर से फरमान जारी किया गया है। सबसे पहले यह सोसाइटी ट्विन टावर को लेकर चर्चा में आई थी। इस बार सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदय भान सिंह तेवतिया की ओर से फरमान जारी किया गया है कि जितने भी अविवाहित युवक-युवतियों सोसाइटी में रहते हैं वह 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली कर दें। उनके इस फरमान का सोसायटी के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग पक्ष में हैं। तुगलकी फरमान को लागू करने पर आरडब्लूए पड हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष विमला बाथम ने जारी किए गए फरमान के ईमेल को संज्ञान में लिया है। एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी आरडब्लूए की तरफ से 15 नवंबर को ईमेल जारी कर कहा गया कि सोसाइटी में जितने भी अविवाहित यानी सिंगल युवक युक्तियां रह रहे हैं वह नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए सोसाइटी में पेइंग गेस्ट रखने व छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से फ्लैट देने पर रोक लगाने की बात कहीं गई। इतना ही नहीं कुछ फ्लैटों में आपत्तिजनक गतिविधियां चल रही हैं यह भी कहा गया। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन ने अभी मांगी गई है हालांकि आरडब्ल्यूए की ओर से आपत्तिजनक गतिविधियां क्या है यह नहीं बताया गया है। फिलहाल ट्विन टावर के बाद एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी फिर से चर्चाओं में है। संभवतः नोएडा में यह पहली सोसाइटी होगी जिसने किस तरह का फरमान जारी किया है।