Noida News:थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस उस कार चोर को गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस ही पीछले 5 सालों से ढूढ रही थी। इस पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित था। पुलिस ने बताया कि जनपद में चलाये जा रहे वाछिंत एवं इनामिया अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान आज 62 गोल चक्कर थाना सैक्टर 63 नोएडा से इमरान पुत्र सईद नि0 49 कोठी अतानस नादर अली बिल्डिंग थाना देहली गेट जिला मेरठ उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: Noida News:पसमांदा मुस्लिम क्यों कर रहे पीएम मोदी का समर्थन
Noida News:यह युवक अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर कार,गाड़िया चोरी करते थे तथा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियो को खरीदकर उनके चेचिस व पुर्जो आदि को चोरी गयी गाड़ियो से बदल देते थे। दुर्घटना ग्रस्त गाडियो के कागजांे का इस्तेमाल चोरी की गयी गाड़ियो के कागजों के रूप में करते थे। चोरी की गयी गाड़ियो के फर्जी कागज भी तैयार करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त इमरान उपरोक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। यह अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इनामिया अभियुक्त दौरान चैकिंग गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।