Noida News:देश में संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी: रामकुमार तंवर

Noida News। नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी  का जन्मदिवस जरूरतमंदों को भोजन, फल व जूस बाटकर मनाया। नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी का 79वां जन्मदिवस कांशीराम आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 45 नोएडा में जरूरतमंदों को भोजन, फल व जूस बाटकर बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी कांग्रेसीयो ने उनके जीवन  पर प्रकाश डाला ।

यह भी पढ़े : जागरूकता की कमी से फैलता है मलेरिया, डॉ डीके गुप्ता ने बचाव का बताया फॉर्मूला

इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि सन 80 के दौर में जब दुनिया अपने तौर-तरीके तेजी से बदल रही थी, उस समय भारत की सत्ता  राजीव गांधी ने संभाली। सरकार में आते वक्त  गांधी के हृदय में मां को खोने का अपारदुख था। परंतु इसका असर उनकी कार्य-शैली पर तनिक भी नहीं पड़ा। इसका जीवंत प्रमाण उनके कार्यकाल की वो उपलब्धियां है जो उनके नेतृत्व में इस देश को हासिल हुई, इनका महत्वपूर्ण कार्य भारत देश के लिए यह है जैसे पंचायती राज में राजीव  ने गांवो को संवैधानिक दर्जा देने का बडा फैंसला किया। नवोदय विद्यालयों की स्थापना भी 1986 में घोषित शिक्षा नीति के तहत हुई 30 जून 1986 को संपन्न यह मिजो समझौता देश की अखण्डता और अनेकता में एकता के सिद्धांत का स्वर्णिम अध्याय है।

कांग्रेस नेता रोहित सप्रा ने कहा कि जुलाई 1985 में अकाली दल के तत्कालीन अध्यक्ष हरचंद सिंह लोंगोवाल और राजीव जी के बीच पंजाब समझौता हुआ।  एएएसयू और एएजीएसपी के बीच 1979 में आंदोलन के निवारण हेतु असम समझौता हुआ। पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी ने कहा कि नशे में डूबते युवाओं को बचाने हेतु राजीव  ने महत्वपूर्ण एक्ट बनाया जो आज नशे के कारोबारियों के लिए काल साबित हो रहा है।  उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी मे धोखा देकर जाने वालो के विरुद्ध कानून बना।

यह भी पढ़े : Noida News:सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों के लिए राहत, अत्याधुनिक हेल्थ यूनिट देगी स्वास्थ्य  लाभ 

इस कार्यक्रम मे नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,महानगर उपाध्यक्ष रिजवान चौधरी,एआईपीसी सदस्य रोहित सप्रा,एआईसीसी सदस्य सोनू खारी,महासचिव शाहिद सिद्दीकी,एआईपीसी नोएडा चेयरमैन योगेन जेठी,सुधीर अलहवत,रीटा,ओबीसी जिÞला अध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी,महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष रमेश यादव,महानगर महासचिव जितेंद्र चौधरी,एसकेएस पलटा,मधुराज महासचिव,प्रशांत कुमार,अवनीश तंवर,अभिषेक गुर्जर,शिवम् चौधरी,अनिकेत तंवर,निशांत नागर,पुनीत तंवर,सनी तंवर,आदि शामिल हुए।

यहां से शेयर करें