Noida News: सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने रविवार को बॉटेनिकल कार्डन से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण की इग्जेक्युटिव बस सेवा के प्रथम बैच की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस नोएडा से गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ जाएगी।
गौरतलब है कि नारद इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इन्वेस्टर समिट में 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव निजी बस चलाने का दिया था। जिसके प्रथम चरण की बसों का रविवार को शुभारंभ किया गया। शीघ्र ही अगले चरण की बसों का शुभारंभ किया जाएगा। इस निवेश से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से चार हजार रोजगार सर्जन का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े:Noida News:नेताओं की आवाज दबाना चाहती है सरकार: तंवर
Noida News:सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा एक्सटेंशन से भी शीघ्र ही बस चलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, ईश्वर गोयल भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री, संजय वाली सांसद प्रतिनिधि, प्रकाश गोयल, मनीष गुप्ता,अतुल गुप्ता आदि मौजूद थे।