Noida News: महानगर कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में रविवार को नोएडा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता संकल्प सत्याग्रह राजघाट दिल्ली में शामिल हुए। रामकुमार तंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, मोहित चौकसी को कर्ज देकर देश के खजाने का पैसा बर्बाद कर दिया और इस लड़ाई को राहुल गांधी ने सदन में बार-बार उठाया और उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी के सवालों से परेशान होकर अब संसद सदस्यता खत्म करवा दी।
Noida News:रामकुमार तंवर ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले आए, जब सदन के कद्दावर नेताओ के पीछे सीबीआईऔर ईडी जैसी संवैधानिक ताकतों से लैस संस्थाओं को पीछे लगाकर भाजपा में शामिल करवाया गया है। जिनमें बंगाल से नारदा स्कैम और शिक्षा भरती घोटाले में फसे हुए शुभेंद्र अधिकारी, तृणमूल के बड़े नेता मुकुल राय , आसाम से जल आपूर्ति घोटाले में मुख्य आरोपी हेमन्त विश्वा, महारष्ट्र से जमीन घोटाले व 300 करोड़ के मनीलांड्रिंग के आरोप झेल रहे नारायण राणे और 100 करोड़ के घोटाले के आरोपी भावना गवली जैसे नामो की लंबी फेहरिस्त है। लेकिन जिन नेताओ ने भाजपा के सामने घुटने टेकने के बजाए लड़ने का रास्ता चुना उन नेताओं को मोदी ने फर्जी मुकदमो में फंसाते हुए नियमो और कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर सदन की सदस्यता को समाप्त करवा कर आवाज को दबाने का काम किया है।
यह भी पढ़े:Sankalp Satyagraha:मुझ पर केस लगा दो लेकिन देश पीएम कायर हैःप्रियांका
Noida News:इस मौके पर प्रदेश सचिव मुकेश यादव, किसान कांग्रेस जिÞला अध्यक्ष गौतम अवाना, पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी, उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महासचिव जितेंद्र चौधरी, शाहिद सिद्दीकी, सचिन तंवर, रामकुमार शर्मा, राजकुमार प्रथम, अवनिष तंवर शिव कुमार, लियाकत चौधरी, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा, पूर्व पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा,अभिषेक तंवर, निशान्त नागर, पुनीत तंवर, बलवंत सिंह, मुकेश चंदेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।