Noida News:कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने छात्रों को पढाया आगे बढने का पाठ
Noida News:एमिटी विश्वविद्यालय ( Amity University) के एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द्वारा ‘एक जागरूक पृथ्वी की पुनर्कल्पना, पुनर्विचार, नया स्वरूप और पुननिर्माण – स्थायी वैश्विक संगठन के निर्माण’ पर आयोजित त्रिदिवसीय बृहद अंर्तराष्ट्रीय व्यापार क्षितिज सम्मेलन इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन 2023 के द्वितीय दिन वीरवार को कार्यस्थल पर महिलांए-एक समान कार्यस्थल का निर्माण और पोषण पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, द शहनाज हुसैन गु्रप की संस्थापक, चेयरपरसन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शहनाज हुसैन, योर्कविले विश्वविद्यालय की कोरपोरट डेवलपमेंट की सिनियर वाइस प्रेसीडेंट केटी रीज और एमिटी आर्टस फाउडेशन की चेयरपर्सन दिव्या चौहान ने अपने विचार रखे। परिचर्चा सत्र का संचालन एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को किया प्रेरित
छात्र हमेशा खुद से करें प्रतिस्पर्धा
रोज बेहतर बनाने की कोशिश करें और आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का करें सामना
Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आने के कारण मेरी यात्रा बहुत कठिन थी क्योकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग को पुरूषों के लिए एक कैरियर विकल्प माना जाता है इसके बाद जब मैने एक आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला किया तो मुझे एक अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योकि पुलिस बल को भी एक पुरूष प्रधान कैरियर के रूप में देखा जाता है। हांलांकि खुद पर दृढ़ विश्वास और परिवार के मजबूत समर्थन के साथ मै चुुनौतियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करने में सक्षम रही।
यह भी पढ़े: Noida News:10 घंटे में डाक्टरों ने युवक को दिया नया जीवन, जानें कैसे
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करें और कभी भी दूसरों से अपनी तुलना न करें। हर रोज बेहतर बनाने की कोशिश करें और बड़े आत्मविश्वास के साथ साहसपूर्ण चुनौतियों का सामना करें। हर रोज एक नया मुकाम हासिल करें और परिस्थितियों से कभी ना हारें। जब आप जो करते है उसका आनंद लेते है तो आप बोझ महसूस नही करते और अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने के लिए तैयार रहते है। अगर आपको स्वंय पर दृढ़ विश्वास है तो आपको अपने सपने पूरे करने से कोई रोक सकता इसलिए अपनी सीमाएं उंची रखे और कभी समझौता ना करें। सफलता का मार्ग कठिन है लेकिन यह आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नही रोक सकता।
आप अपना रास्ता खुद चुनते है: शहनाज हुसैन
Noida News: शहनाज हुसैन ने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए एक उद्यमी बनना आसान नही था क्योकि मेरी शादी 13 साल की कम उम्र में हो गई थी। एक ब्रिटिश कंपनी के साथ काम करते हुए मुझे इतना काम करना पड़ा की मेरी उंगलियों में चोट लग गई लेकिन मैने अभी भी हार नही मानी क्योकि मुझे मेरी शिक्षा के लिए भुगतान करने हेतु पैसा कमाना था। हर कोई मुझसे पूछता है कि आपने प्रचार के बिना एक ब्रांड कैसे बनाया लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि मुंह का शब्द किसी भी प्रचार से बेहतर है और उत्पाद की गुणवत्ता स्वंय बोलती है। केवल आपको अपने लिए निर्णय लेने का अधिकार है किसी और को यह बताने का अधिकार नही है कि आपको क्या करना है या क्या नही करना है। आप अपना रास्ता खुद चुनते है।