Noida News:यदि आप कोई ब्रांडेड मोबाइल खरीदने वाले है तो कई बातो का ख्याल रखें। हो सकता है कि आप को नकली मोबाइल थमा दिया जाएं। ऐसे ही एक गिरोह का कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने पार्दाफाश किया है। दरअसल ये गिरोह विदेशों से तस्करी कर लाए गए मोबाइल फोन के पार्ट्स बदलकर उसे एनसीआर क्षेत्र के नामी ब्रांड के नाम पर सस्ते दामों में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब दो करोड़ रुपये के 350 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो मिनी लैपटॉप व रिपेयरिंग के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े: Noida News: घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर तीन लाख ऐंठे
Noida News: डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी की पहचान कृष्णानगर बरोला बाईपास रोड अलीगढ़ निवासी दिवाकर शर्मा के रुप में हुई है। वह फिलहाल बिसरख स्थित गौर सिटी के सेवन एवेन्यु में रह रहा था। दिवाकर कंपनी का चीफ सेल्स मैनेजर का काम करता था। इसका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। इस गिरोह में कई लोगों भीे शामिल है। इन सबका पुलिस पता लगा रही है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-8 के बी-ब्लॉक स्थित इंफोर्ससेल टेक्नोलॉजी फैक्टरी से दिवाकर शर्मा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां पर मोबाइल एंड एसेसरीज को बदल कर मोबाइल फोन का आईएमईआई को बदल देते थे। इसके बाद उसे सस्ते दामों पर बेच देते थे। उन्होंने बताया कि इंफोर्सल टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्टरी सेक्टर-आठ के बी-ब्लॉक में स्थित हैं। इसका मालिक सौमित्र निवासी दिल्ली व निदेशक अरूण दास निवासी ग्रेटर नोएडा हैं।
कंपनी में पुराने मोबाइल व लैपटॉप के साथ साथ रिपेयरिंग सेंटर के साथ पुराने मोबाइल फोन के पार्ट्स बदल कर नया मोबाइल फोन तैयार कर उसे ब्रांड नेम एक्सट्रा कवर देकर बाजार में बेचा जा रहा था। जिसमें नामी कंपनी वन प्लस, ओप्पो, एप्पल, एमआई आदि के नाम पर सस्ते दामों में बाजार में बेच देते थे।
यह भी पढ़े: Delhi News:मां का आर्शिवाद लेकर सीबीआई आफिस पहुंचे सिसोदिया
ग्राहको को देते थे सर्विस
Noida News: मोबाइल खराब हुआ तो ग्राहक इन्ही के यहां आकर उसे ठीक भी कराते थे। इसका कोई सर्विस सेंटर नहीं था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी दिवाकर शर्मा को गिरफ्तार कर करीब 350 मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण बरामद किया है। मामले की सूचना जीएसटी विभाग को दी गई है।
ऐसे खुल सकता है राज
Noida News: एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से एक लाल रंग की रजिस्टर बरामद हुई है। जिसमें कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं। जिनसे इन्होंने थोक में पुराने व नए मोबाइल फोन खरीदें हैं। ऐसे लोगों के नाम और मोबाइल फोन की संख्या रजिस्टर में दर्ज हैं। पुलिस थोक में मोबाइल आरोपी को बेचने वालों के बारे में भी छानबीन कर रही है।