Noida News। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर ने बुधवार को श्री शिव शक्ति मंदिर, ब्लॉक सी, सेक्टर 55, नोएडा में वार्षिक यम द्वितीया पूजन समारोह का आयोजन किया गया। यम द्वितीया का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया अर्थात कार्तिक महीने के उजाले पाख के दूसरे दिन मनाया जाता है।
यह भी पढ़े : Breaking News : मोज़ाम्बिक में हैजे से दो महीने में 150 लोगों की मौत
कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर ने श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट को 11000 /- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश एवं नवग्रह पूजन से हुई, जिसके बाद श्री चित्रगुप्त का पूजन व भजन हुआ। पूजन डॉक्टर राजन कुमार ने अपनी धर्मपत्नी बेबी राजन व दोनों बेटों शर्वेश व ज्ञानेश के साथ किया। जिसे पंडित रामनारायण शाश्त्री ने संपन्न कराया। इस मौके पर आरएन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आरडी श्रीवास्तव, जीएस नेगी, बीके बाली व अतुल नागपाल मौजूद रहे।