Noida News: क्या चाय बेचकर देता 3.25 लाख रूपये किराया
1 min read

Noida News: क्या चाय बेचकर देता 3.25 लाख रूपये किराया

 

Noida News: प्राधिकरण ने सेक्टर 18 में छोटे छोटे कियोस्क की स्कीम निकाली और इसमें एक व्यक्ति ने किराये पर कियोस्क लेने के लिए बोली लगा दी वो 3 लाख 25 हजार रूपये प्रति माह। दरअसल दिगंबर झा ने ये बोली लगाई थी। झा जो 1997 से नोएडा के दिल कहे जाने वाले सेक्टर 18 में एक टेबल पर चाय, पान मसाला और सिगरेट बेचते आ रहे हैं। उन्होंने कियोस्क के लिए 3.25 लाख की सबसे बड़ी बोली लगाई है।

यह भी पढ़े:Noida News:समय से पूर्ण कराएं सभी कार्य: रितु माहेश्वरी

Noida News: बोली की रकम जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है, लेकिन दो महीने बाद भी रकम जमा नहीं कर पाए हैं।
अब झा ने कियोस्क लेने में असमर्थता जताई है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से रेट कम करने की बात चल रही है, अगर प्राधिकरण ने रेट कम किया गया तो कियोस्क लेंगे अन्यथा उसे छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि जिस वक्त लोगों द्वारा अत्यधिक बोली लगाई जा रही थी, जिसके चलते हम भी उत्साह में आकर बोली लगा दिए, पर अब हमारी स्थिति सवा 3 लाख रुपये महीने देकर लेने की नहीं है।

Noida News: मालूम हो कि जिस समय इनके द्वारा कियोस्क की बोली लगाई गई थी उस वक्त उन्हें पूरी उम्मीद थी की वह कियोस्क का पैसा जमा कर उसे ले लेंगे, लेकिन अब उसे लेने में वह असमर्थता दिखा रहे हैं। सवाल यही है कि क्या चाय बेचकर झा 3.25 लाख रूपये प्रति महीने प्राधिकरण में जमा कर पाते?

यहां से शेयर करें