Noida News: सेक्टर-126 स्थित निर्माणाधीन महागुन सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर पति के साथ काम कर रही महिला मजदूर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ललितपुर नाराहट निवासी अजुद्दीन अपनी पत्नी बबीता के साथ मजदूरी करता है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। अजुद्दीन सोमवार को अपनी पत्नी 32 वर्षीय बबीता के साथ निमार्णाधीन महागुन सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर काम कर रहा था। काम करने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से बबीता 21वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। उसके ऊंचाई से गिरने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में साथी मजदूर उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया। बबीता की मौत के बाद मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया। मजदूरों का आरोप था कि कार्यस्थल पर ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को महिला का अंतिम संस्कार गृह जनपद ललिलपुर में किया गया।