Noida News: रील के लिए स्टंट क्या अश्लीलता भी करेगा! अब पुलिस ने लिये ये एक्शन..

Noida News: आज कल लोगों में खासकर युवाओं में रील बनान का चलन बढता जा रहा है। रील के लिए तरह तरह के जतन किये जा रहे है। रील के लिए कानून क्या इज्जत भी ताक पर रखी जा रही है। नोएडा पुलिस ने होली पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। यहां स्कूटी पर स्टंट करने पर पुलिस ने 33 हजार का चालान किया है।
होली पर भी हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हुड़दंगियों ने ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ाईं। होली वाले दिन हुड़दंगी स्टंट करने से बाज नहीं आए। उन्होंने ट्रैफिक और लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया।
ऐसे ही नोएडा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो 13 सेकेंड का है, इसमें एक युवक स्कूटी चला रहा है, जबकि उसकी पीछे वाली सीट पर एक युवती खड़ी होकर स्टंट कर रही है। होली का रंग लगाते हुए रील बनाती हुई दिख रही है। कुछ दूरी पर युवक स्कूटी के ब्रेक लगाता है तो युवती स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर जाती है।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: होलिका दहन के बाद बच्चे को गर्म अंगारो पर फेंका

इस वीडियो में दो युवतियां चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक स्कूटी पर दो युवती और एक युवक सवार हैं। युवक स्कूटी चलाता हुआ दिख रहा है, वहीं, पीछे बैठी दोनों युवतियां एक दूसरे को रंग लगा रही हैं, सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैला रही हैं। स्कूटी सवार तीनों बिना हेलमेट के हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ। इस पर एक यूजर ने डीजीपी यूपी, सीएम ऑफिस और नोएडा पुलिस को वीडियो टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 हजार रुपये का चालान काटा है।

यह भी पढ़े : Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आखिार ऐसा क्या कहा जो अब कंगना कराएंगी FIR…

 

उधर, नोएडा यातायात पुलिस ने होलीध्रंगोत्सव पर्व पर सडक सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालानध्सीज एवं अन्य यातायात नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई है।

यहां से शेयर करें