Noida News । दस तोला सोना और नकदी लेकर घरेलू सहायिका फरार हो गई। वारदात के बाद उसने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। सेक्टर-113 थाने में दी शिकायत में सेक्टर-77 के सिविटैक सम्प्रीति सोसाइटी निवासी कमला उपाध्याय ने बताया कि उनके घर पर सपना कुमारी नाम की महिला बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी। सपना सोरखा में गैर समुदाय के युवक के साथ किराये के मकान में रह रही थी। बीते माह 12 मार्च को शाम चार बजे के करीब सपना कमला के घर पर काम करने के लिए आई। शाम पांच बजे वह घर से निकली। इस दौरान वह करीब दस लाख रुपये के सोने के गहने और 40 हजार रुपये की नकदी समेटकर ले गई। पुलिस घरेलू सहायिका सपना और उसके साथ रह रहे नावेद नाम के युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने घरेलू सहायिका का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर घरेलू सहायिका तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।