Noida: थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा शैल्टर होम में रह रही महिला का परिजनों से पुर्नमिलन कराया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में एएचटीयू टीम द्वारा शैल्टर होम, अपना घर आश्रम सेक्टर-34 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक महिला उम्र 35 वर्ष जिसको 2 मार्च वर्ष 2023 को अपना घर आश्रम टीम द्वारा लावारिस हालत में रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम, शैल्टर होम में लाया गया था तथा जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। कुछ दिन बाद महिला की मानसिक स्थिति ठीक हुई तो एएचटीयू टीम द्वारा उपरोक्त महिला की काउन्सलिंग की गयी।
यह भी पढ़े : LPG cylinder Price: 157 रुपये फिर सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर
महिला ने अपनी बहन का फोन नम्बर बताया जिसपर टीम द्वारा फोन नम्बर पर वार्ता की गयी, महिला के बारे में बताने पर उसकी बहन द्वारा अपनी गुमशुदा बहन को पहचान लिया गया और बताया वह लोग दिल्ली में रहते है तथा उनकी बहन भी उनके साथ दिल्ली में ही रहती थी जो कई महीनें पहले बिना बताये घर से चली गयी थी। उस समय उनकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। थाना एएचटीयू पुलिस द्वारा सूचना देने पर गुमशुदा महिला महिला की बहन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।