Noida News:जब थानो पर पहुंची एडिशनल कमिश्नर,देखते रहे गए पुलिसकर्मी

Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निदेर्शानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह द्वारा थाना सेक्टर-24, सेक्टर-58 व थाना फेस-1 का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेखो के रखरखाव, साइबर हेल्प डेस्क के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े:Noida News:पत्नी के बोलते ही पति ने लगाई 20वी मंजिल से छलांग

Noida News: इस दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, का निरीक्षण करते हुए संबंधित को अभिलेखों को पूर्ण, स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को महिला संबंधी शिकायतों को तत्परता के साथ सुनने, महिलाओं की तुरंत सहायता करने, सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने और पुलिस अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने हेतु बताया गया जिससे तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यहां से शेयर करें