Noida News: नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार की रात्रि एटीएस गोल चक्कर के पास बाइक सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया ,तो वह बाइक लेकर भागने लगा और बाइक को राइस स्कूल की तरफ ले गया, जहां फिसल कर वह बाइक से गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी ।
Noida News:
पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो पैर में गोली लगने से घायल हो गया उसे धर दबोचा, उसके पास से एक तमंचा, कारतूस ,खोखा ,कारतूस एवं एक पल्सर बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर 13 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख के थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ एटीएस गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने पल्सर बाइक सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर राइस गोल चक्कर हिडन पुस्तक की तरफ भागने लगा पुलिस का पीछा करने पर वह बाइक से फिसल कर गिर गया।
उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो पैर में गोली लगने से घायल हो गया तभी उसे दर्द पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया पकड़े गए बदमाश की पहचान अनीश पुत्र अली दराज निवासी सुदामापुरी गाजियाबाद के रूप में हुई है उसे पर लूट चोरी आदि के 13 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वह अपने साथी फिरोज आसिफ के साथ मिलकर गौर सिटी आदि जगह मोबाइल चैन आदि लूट तथा गाड़ी में शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मोदी से की मुलाकात
Noida News: