Noida News: दिल्ली के चिड़ियाघर की तर्ज बनेगा वेस्टू टू वंडर पार्क

Noida News: महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक पार्क का काम शुरू हो जाएगा। इस पार्क में टिकट लगेगा।
नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि वेस्ट टू वंडर पार्क के लिए जेड टैक कंपनी का चयन किया गया है। कंपनी के साथ 15 दिन के अंदर एमओयू कर लिया जाएगा। यह कंपनी दिल्ली स्थित भारत दर्शन और वंडर्स आॅफ सेवन आदि पार्क बना चुकी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के चिड़ियाघर की तर्ज पर पार्क बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े: Noida News: मुन्ना भाइयों पर अफसर कसेंगे शिकंजा

Noida News: यह पार्क करीब 25 एकड़ में पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना है। पार्क के निर्माण में करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। एजेंसी, जो निर्माण करवाएगी, उसे अपनी शर्तों के हिसाब से प्राधिकरण 20 साल के लिए पार्क का संचालन और रखरखाव सौंपेगा। यह पार्क ओखला पक्षी विहार से जुड़ा होगा। इसके लिए सीधी सड़क बनाई जाएगी। ऐसे में एक-दूसरे हिस्से में जाने के लिए लोगों को बाहर निकलना नहीं पड़ेगा। ओखला पक्षी विहार के सामने ही मेट्रो स्टेशन है। ऐसे में यहां लोग आसानी से मेट्रो के जरिए भी पहुंच सकेंगे।

 

यहां से शेयर करें