Noida News: सिलेंडर ब्लास्ट में घायल महिला समेत दो ने तोड़ा दम

Noida News: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत Salarpur में 14 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा उस वक््त हो गया, जब एक व्यक्ति समोसे तल्ला था। इस दौरानप कुल सात लोग घायल हुए थे जिनमें से आज दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका उपचार किया जा रहा है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी है।

यह भी पढ़े : Pollution:दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हुई हवा, ग्रेटर नोएडा रहा सबसे प्रदूषित

 

बताया जा रहा है कि रोज की तरह 14 अक्टूबर को ये व्यक्ति समोसे बना रहा था। सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग फैलती चली गई आग सिलेंडर में लगी और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। सूचना मिलते ही फायर विभाग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गये। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि पांच लोग घायल है मगर घयलों की संख्या सात थी। सात में से दो ने आज उपचार के दौरान दम तौड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यहां से शेयर करें