Noida News। शहीद स्मारक संस्था ने विजय दिवस मनाया, जिसमें सभी शहीद परिवारों ने पुष्पांजलि दी। इस अवसार पार लेफ्टिनेंट जनरल बन्सी पोन्नप्पा एजीटांट जनरल बत्तोर मुख्य अतिथि रहे।
संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों का बलिदान अमूल्य है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिन्होंने अपना बलिदान देश की रक्षा के लिए किया है। उन्हें सारा देश हमेशा याद रखेगा। इस दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेपी शर्मा, सुदेश शर्मा, डॉ.नरेश शर्मा, डॉ.संगीता शर्मा ,नरगिस नकवी, डॉ.मंजरी तिवारी, सविता सिंह, किरण शर्मा, तृप्ता थापर, वीपी सरदाना, ज्योति राणा, एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल जगदीश, लेफ्टिनेंट जनरल खुराना, मेजर जनरल डीके सेन, कमांडर नरिंदर महाजन, ब्रिगेडियर शशि वैद, ब्रिगेडियर अरुण बाली ,कर्नल वेनिश राय, महेंद्र कुमार, जेपी सिंह, ओपी मेहता, आईपी सिंह, संजय खरबंदा, सीके शर्मा, शार्दुल सिंह, आर वासुदेव, जीएस सालकलां, कप्तान ओपी कोहली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।