Noida News: यातायात पुलिस अभियान चलाकर काट रही चालान

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी यातायात गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार यादव के नेतृतव में उन लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो यातायात नियमों को हवा में उड़ाते है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में दिनांक 28 अप्रेल से 12 मई तक सडक सुरक्षा अभियान शुरू किया है। विशेष अभियान ष्क्पेबपचसपदम वद जीम त्वंक-1ष् के अन्तर्गत विपरीत दिशा, नो-पार्किंगध्अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा 2 मई को प्रवर्तन कार्यवाही की गई ।

यह भी पढ़े: निकाय चुनावःसांसद ने कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा में कराया ज्वाइन, कुछ ही घंटो में खुली पोल

ये काटे गए चालान
’1- नो-पार्किंग- 412’
’2- विपरीत दिशा- 295’
’3- अन्य उल्लंघन- 1763’
’4- कुल चालान- 2470’
’5- क्रेन द्वारा टो वाहनों की संख्या- 41’
’6- सीज वाहनों की संख्या- 31’
’7-शमन शुल्क- 42,400 रूपये’

यहां से शेयर करें