Noida News: केंद्रीय विद्यालय (KV School) में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए परेशान हाने वाले पेरेंट्स के लिए अच्छा मौका है। पेरेंट्स के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत आवेदन करने का आज यानी 15 अप्रैल को आखिरी मौका है। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
बता दें कि केन्द्रीय विद्यालय की 25 प्रतिशत सीट पर एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, बीपीएल और नॉन क्रीमी ओबीसी वर्ग के छात्रों को दाखिला मिलेगा। 22 अप्रैल को लॉटरी के जरिये से छात्रों को सीट आवंटित होगी। जनपद में चार केंद्रीय विद्यालय संचालित है। हर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दो सेक्शन हैं। हर सेक्शन में कक्षा एक में 32 सीट हैं। 32 सीट में आठ सीट आरटीई के तहत रिर्जव है। इस सत्र में केंद्रीय विद्यालय में सीट कम कर दी गई हैं। पहले एक सेक्शन में 40 सीट होती थी। अब बाल वाटिका की शुरूआत हो गई है। बाल वाटिका में आफलाइन प्रवेश हो रहा है।
दाखिले के लिए ये हैं नियम
लोगों को पता नही होता कि दाखिले के लिए क्या नियम है। दरअसल, कक्षा एक में आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र की आयु 6 वर्ष से अधिक और 8 से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में रहने वालों को पांच किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र वाले छात्र आठ किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आरटीई के तहत प्री प्राइमरी और कक्षा एक में दाखिला होगा।
इन स्थानों पर हैं केवी स्कूल
जिले में चार केंद्रीय विद्यालय स्थित हैं। केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 24 नोएडा,केंद्रीय विद्यालय पी तीन ग्रेटर नोएडा,केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी और केंद्रीय विद्यालय एसएसजी सीआइएसएफ सूरजपुर में आरटीई के तहत कक्षा एक में 64 सीट हैं।