Noida News:कोबरा के डसने से तीन वर्षीय मासूम की मौत
1 min read

Noida News:कोबरा के डसने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

Noida News। नोएडा के सेक्टर 116 में तीन साल की मासूम की कोबरा के डसने से मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने कोबरा को तलाश कर उसे पीट-पीट कर मार डाला।   सेक्टर 116 में खाली पड़े भूखंडों के पास कुछ लोग झुग्गी डालकर रह रहे हैं। भूखंड संख्या एस 223 के पास संतोष अहिरवार का परिवार रहता है। संतोष मूलरूप से हमीरपुर जनपद का रहने वाला है। बुधवार की रात में उसका परिवार झुग्गी में सोया हुआ था।

यह भी पढ़े : International Trade Fairs:ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में लगाया स्टॉल

 

इस दौरान कोबरा सांप ने उसकी तीन साल की बेटी रानी को डस लिया। उसके चीखने पर परिजन उठे तो उन्हें वहां से एक काला सांप जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसके पैर पर सांप के डसने का निशान था और खून बह रहा था। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने झाड़ियां में छुपे हुए कोबरा सांप को ढूंढकर मार डाला। बच्ची की मौत को लेकर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है।
सेक्टर 117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कोशिंदर यादव ने बताया कि सेक्टर में स्थित खाली प्लाटों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। इन झाड़ियां में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया है, जो आए दिन घरों में घुस जाते हैं। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी कभी भी खाली प्लाटों में उगी झाड़ियों की सफाई नहीं करते हैं।

यहां से शेयर करें