Noida News:मिलावटी दवा बेचने वाली कंपनी के तीन कर्ताधर्ता पकड़े

 

Noida News:नोएडा सेक्टर 67 में चल रही दवा कंपनी के 3 कर्ताधर्ता को पुलिस ने को पकड़लिया है। फिलहाल कंपनी के मालिक और सचिव फरार हैं। इस कंपनी पर दिसंबर महीने में उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया था कि भारतीय कफ सिरप से उसके देश में 18 बच्चों की मौत हुई थी। सिरप नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक में बनाया था।

कंपनी ने टैबलेट और सिरप उज्बेकिस्तान सप्लाई किया था। यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सैंपल फेल होने पर गाजियाबाद ड्रग इंस्पेक्टर ने नोएडा के थाना फेज-3 में मुकदमा कराया गया। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।मानकों पर खरा नहीं उतरा था सिरप
कंपनी के कफ सिरप को उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार माना गया था। इसके बाद भारत में भी इस कंपनी के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। इसमें कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशीष ने मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि फर्म मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड में निर्मित कफ सिरप मानकों पर खरा नहीं उतरा है।

यह भी पढ़े:Noida News:त्रिपुरा का प्रभारी बन डाक्टर ने किया विपक्ष का इलाज 

Noida News:जिसके चलते इस कंपनी की डायरेक्टर जया जैन, सचिन जैन, ऑपरेशन हेड तुहीन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावल और मूल सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुहीन भट्टाचार्य, अतुल रावत और मूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कंपनी के मालिक जया जैन और सचिन जैन फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

2021 में उज्बेकिस्तान भेजा था सिरप
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि इस सिरप की सप्लाई भारत में नहीं की जाती है। इस स्लॉट को मई 2021 में सिर्फ उज्बेकिस्तान भेजा गया था। यह भी बताया गया कि वहां इस सिरप का सेवन बच्चों ने बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के लिया गया था। इसकी ओवर डोज के चलते बच्चों की मौत हुई। इस मामले को लेकर भारत सरकार भी गंभीर थी।

यहां से शेयर करें