Noida News: थाना सेक्टर 63 पुलिस एवं साइबर टीम ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को सेक्टर 63 सेगिरफ्तार किया है। पुलियस ने आरोपियों के पास से चार लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 18 चेक बुक, प्रिंटर आदि सामान बरामद किया है। डीसीपी नोएडा केंद्रीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान अंत जैन पुत्र कन्हैया जैन निवासी बीकानेर, धर्मेंद्र पुत्र प्रेमपाल निवासी बच्चगांव नमी फिरोजाबाद, आकाश पुत्र राम बहादुर निवासी 60 बीघा जिला कासगंज के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पीड़ितों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे दस्तावेज की मांग की थी और लोन दिलाने की आवाज में 998000 का चेक कंपनी के नाम से खाते में व्हाट्सएप कराया था।
यह भी पढ़े : Chattisgarh: सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद