Noida News: मोबाइल-एलईडी चोरी करने के हैं शौकीन है ये युवक, लाखों का माल कोड़ियो में बेच देते हैं, जानें पूरा मामला
Noida News। थाना फेस 3 पुलिस ने रविवार को रेकी कर चोरी और लूट करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गैंग का भंडाफोड़ छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 9 स्मार्ट मोबाइल फोन, 3 एलईडी टीवी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
थाना फेस 3 पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमरुद्दीन, शावेज, शादाब, धीरेंद्र, विजय और अमन के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 9 स्मार्ट मोबाइल फोन, 30 कीपैड मोबाइल फोन, 3 एलईडी टीवी, एक इंडेक्स स्टोव, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और 5300 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं। आरोपी रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये लोग घरों, दुकानों के अलावा मोटरसाइकिलों से भी झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे। मोबाइल चोरी करने के बाद वे दूसरी जगहों पर जाकर कम कीमत पर बेच देते थे। इन सभी बदमाशों के खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में कई मामले दर्ज हैं।