Noida News: ये है ऐसी संस्था जिसने शरबत के साथ बांटे समोसे और केले
1 min read

Noida News: ये है ऐसी संस्था जिसने शरबत के साथ बांटे समोसे और केले

Noida News:  नोएडा पंजाबी समाज (पंजी) हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है। इसी क्रम में संस्था की और से सेक्टर 37 बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के सामने ठंडे शर्बत की छबील लगाई। इतना ही नही समोसों एवम केले भी साथ में वितरित किये। इस सेवा का लाभ लगभग दस हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया। इस आयोजन का शुभारंभ नोएडा पंजाबी समाज (पंजी) के संयोजक विपिन मल्हान ,संरक्षक सदस्य योगेश आनंद एवम सरदार हरजीत सिंह ने किया। इसके साथ ही केलो की सेवा भी की। कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह, अध्यक्ष उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके सेठ, राकेश कोहली, राजीव अजमानी, संस्थापक सदस्य सूरज वर्मा, भूपिंदर सिंह, प्रीतपाल सबरवाल, राहुल नैयर, संदीप मल्होत्रा, राजन खुराना, संदीप विरमानी, कमल कुमार इलेक्ट्रा, जी.एस.चड्डा, सरबजीत सिंह बमराह, संजीव बयान, सहयोगी जन, मातृशक्ति एवम अन्य सदस्यों द्वारा भोग के बाद किया गया। इस कार्य के दौरान समाज के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सेवा भावना का परिचय दिया। समाज ने इस प्रकार के आयोजन को नियमित रूप से जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

 

यह भी पढ़ें: प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगातार चल रहा बुलडोजर, 12 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

यहां से शेयर करें