Noida News:भारत में टीबी खत्म करने के लिए सरकार का ये है प्लान

Noida News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए जन सहयोग की जरूरत है। लोग जितनी जल्दी और जितना ज्यादा जागरूक होंगे उतना ही जल्दी टीबी उन्मूलन होगा। डा. शर्मा विश्व क्षयरोग दिवस (24 मार्च) के अवसर पर  सीएमओ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Noida News:सीएमओ ने बताया कि टीबी की जांच व उपचार स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है, इसके लिए मरीज का कोई खर्चा नहीं होता। तमाम सामाजिक संगठन, सरकारी अधिकारी, व्यक्तिगत रूप से लोग निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की मदद कर रहे हैं। उनको पोषण उपलब्ध करा रहे हैं और उनकी देखभाल का जिम्मा संभाले हुए। जनपद में सबसे ज्यादा क्षय रोगी नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ने गोद लिये हैं। इसके अलावा सरकारी अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने भी टीबी मरीज गोद लिये हैं। कुछ और संगठन भी इसके लिए आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़े:Greater Noida West:चार मूर्ति अंडरपास का पहला डिजाइन आया सामने

उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी का गुणवत्ता पूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया ड्रग रेजिस्टेंट टीबी के उपचार के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) और शारदा अस्पताल में डीआरटी सेंटर हैं। यहां मल्टी ड्रग रजिस्टेंट टीबी के मरीजों के उपचार के लिए चार-चार बेड के वार्ड बने हुए हैं।  डा. शर्मा ने निक्षय पोषण योजना के बारे में भी बताया। इस योजना के तहत टीबी मरीज को उपचार के दौरान सरकार की ओर से प्रतिमाह पांच सौ रुपये पोषण युक्त आहार के सेवन के लिए दिये जाते हैं।

यह राशि मरीज के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीष जैन ने विश्व क्षयरोग दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया नुक्कड़ नाटक, सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।  डा. जैन ने कहा-स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने के संकल्प को पूरा करने के प्रयासरत है।

यहां से शेयर करें