नोएडा । नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अपनी टीम के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज सुश्री स्वीटी उपाध्याय के साथ औद्योगिक सेक्टर का भ्रमण किया, एवं कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़े : Noida News: भारत 2027 तक टॉप तीन देशों में शामिल हो जाएगा : राजनाथ सिंह
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि आप लोग वोट डालने अवश्य जायें। आपका एक वोट बहुत कीमती है। इसकी ताकत को समझें। हमारे संविधान में सबको बराबर का हक दिया है , देश का बड़े से बड़ा उद्योग पति , मंत्री या कोई श्रमिक या दुकानदार, रेहड़ी वाला हो, सबको समान अधिकार दिया है, और सब एक ही लाइन में खड़े होकर मतदान करते है। वोट से सरकार का गठन होता है। इस अवसर पर सुश्री स्वीटी उपाध्याय ने कहा कि वोट डालना आपका अधिकार है और देश के प्रति जिÞम्मेदारी भी अत: वोट डालने अवश्य जाये और साथ में और भी मतदाताओं को लेकर जायें। इस अवसर पर प्रदीप मेहता, कुलदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, एच के गौतम, टीएस रावत उपस्थित रहे ।