Noida News: नोएडा पंजाबी समाज द्वारा सेक्टर 37 के गुरुद्वारा साहिब में एक फ्री एक्यूप्रेशर का कैम्प सुबह 10 बजे से लगाया गया। जिसमे डॉ यूपी सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 180 लोगों का सफलता से इलाज किया। नोएडा पंजाबी समाज के प्रेसिडेंट जेपी उप्पल ,वीके सेठ ,एमपी सिंह, रणधीर सिंह, राहुल नैय्यर, राजन खुराना ,शरद जैन, मनोज गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष, राजीव जैन, जनरल सेक्रेटरी सेक्टर 35 ने कैम्प में आवश्यक योगदान किया। समिति के महासचिव टीएस अरोड़ा द्वारा डॉ यूपी सिंह एवम् साथियो का सेक्टर ३७ के सभी पदाधिकारियों विशेष रूप से ऐच एस आनन्द प्रेसिडेंट गुरु नानक मिशन एवम् के पी सिंह का तथा नोएडा पंजाबी समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया ।
यह भी पढ़े : भाजपा जिलाध्यक्ष का दावाः अब तक 55 हजार से अधिक बनाए सदस्य