Noida News:आप के अकेलेपन का फायदा उठा सकता है ये गिरोह
1 min read

Noida News:आप के अकेलेपन का फायदा उठा सकता है ये गिरोह

Noida News: थाना सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने डेटिंग एप पर देश विदेश की महिलाओं से ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भूटानी युवती और पांच नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन ,एक इंटरनेट डोंगल, 40 हजार, तीन पासपोर्ट, एक स्कूटी बरामद किया है।

महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाली भूटानी युवती समेत छह पकड़े

डीसीपी हरीश चंदर (DCP Harish Chander) ने बताया कि सभी आरोपी नाइजीरिया के निवासी है, जो भारत में 2021 में आए थे, इनके वीजा की अवधि आने के छह माह बाद खत्म हो गई थी, लेकिन यह अपने देश वापस नहीं लौटे। आरोपी दनकौर थाना क्षेत्र के इको विलेज गोल्फ कंट्री में 30 हजार रुपए प्रति माह किराये पर रहते थे। आरोपियों की पहचान ओकोली स्टीफन, ओकोसिंधी माइकल, उमादी रोलेंड, ओकोली डेनियल, ओकोली प्रोसपर के रूप में हुई है। गिरोह में शामिल युवती का नाम कुंजगमो हैं, वह मूलरूप से भूटान की रहने वाली है। युवती ने नाइजीरियन युवक से ही शादी की है।

यह भी पढ़े:Noida News: सेक्टर 9 के व्यापारियों की समस्यां का होगा समाधान, सम्मेलन में उठी ये मांगे

 

आरोपी टिंडर, बंबल, ओके क्यूपिड सहित अन्य डेटिंग एप का इस्तेमाल कर उसपर अपनी फर्जी प्रोफाइल तैयार करते थे। आॅनलाइन बातचीत के दौरान आरोपी खुद को प्लास्टिक सर्जन, इंजीनियर और कारोबारी बताकर देश की महिलाओं से संपर्क करते थे। दोस्ती होने के बाद महिलाओं को शादी का झांसा देते थे। उनसे मिलने भारत आने की बात कहते थे। इसके बाद योजनानुसार आरोपी खुद को भारत के किसी हवाई अड्डे पर कस्टम टीम द्वारा पकड़े जाने की बात कहता था।

महिलाओं को बताते थे कि उनके पास भारी मात्रा में डॉलर और यूरो हैं, साथ ही उसके लिए लाया लाखों का गिफ्ट हैं। यही से भूटानी युवती का खेल शुरू होता था। भूटानी युवती हिंदी में पीड़ित से कस्टम अधिकारी बनकर बात करती थी और विदेशी मुद्रा और आभूषण को रिलीज करने के लिए पैसे मांगती थी। यह रकम कस्टम ड्यूटी के नाम पर मांगी जाती थी। पैसे ट्रांसफर होते ही सभी नंबर बंद हो जाते थे।

यह भी पढ़े:Greater Noida News:गुर्जर समाज के होनहार प्रतिभाओ को मिला सम्मान

मोबाइल के कैमरे पर चिपका कर रखते थे स्टीकर

Noida News: पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं को सोशल साइट या गूगल से फोटो डाउनलोड कर फोटो भेजते थे। साथ ही वह कभी भी वीडियो कॉल नहीं करते थे, मोबाइल के कैमरे पर स्टीकर लगाकर रखते थे और महिलाओं को बताते थे कि उनके फोन का कैमरा खराब है। पुलिस ने इनके पास से जितने भी फोन बरामद किए हैं, सभी के कैमरों पर स्टीकर चिपका हुआ था। वह सिर्फ महिलाओं से व्हाट्सएप मैसेज या फिर वाइस कॉल में ही बात करते थे।

200 से ज्यादा महिलाओं से कर चुके ठगी
आरोपी कई वर्षों से ठगी का धंधा कर रहे है। पुलिस का अनुमान है कि वह अबतक 200 से अधिक महिलाओं से करोड़ो रुपए ठग चुके हैं।

यहां से शेयर करें