Noida News:। साइबर अपराधी ने खुद को बैंककर्मी बताकर महिला के खाते से चेक क्लियर कराने के बहाने एक लाख रुपये ऐंठ लिए। महिला ने मामले की शिकायत फेज तीन थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-70 स्थित बसई गांव निवासी निशू यादव ने बताया कि उसने किसी व्यक्ति को अपने खाते का एक चेक दिया था। यह चेक किसी कारणवश बाउंस हो गया। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को सेक्टर-66 स्थित बैंक का कर्मचारी बताते हुए बाउंस हुए चेक को क्लियर करने की बात कही। इस दौरान उसने उनके खाते से संबंधित कुछ जानकारी ले ली। कॉल कटने के कुछ समय बाद निशू के मोबाइल पर एक लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। उन्होंने जब संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला।