Noida News: जिला अस्पताल में तीन महीने से कार्डियोलॉजिस्ट नहीं, मरीज बेहाल

Noida News:

Noida News: नोएडा: जिला अस्पताल में पिछले तीन महीनों से कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) के न होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर दिवाली से पहले छुट्टी पर गए थे और अब तक वापस नहीं लौटे हैं। हर दिन 20 से 25 मरीज इलाज के बिना लौटने को मजबूर हैं।

Noida News:

मरीजों की संख्या बढ़ी, लेकिन राहत नहीं

अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति लंबे समय बाद हुई थी, जिससे मरीजों को राहत मिली थी। हर दिन दिल संबंधी समस्याओं के 50 से 70 मरीज ओपीडी में आते हैं। वहीं, स्वास्थ्य केंद्रों से भी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीजों को पंजीकरण काउंटर से ही फिजिशियन के पास भेजा जा रहा है।

Noida News: मरीजों की शिकायतें:

निधि: “मुझे दिल की बीमारी है, खासतौर पर सर्दियों में समस्या बढ़ जाती है। यहां डॉक्टर न होने के कारण मेरा पर्चा फिजिशियन के लिए बना दिया गया।”
महेश: “मेरी मां को पहले हार्ट अटैक आ चुका है, इसलिए उन्हें नियमित दिखाना जरूरी है। लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में उनका सही इलाज नहीं हो पा रहा।”
पूनम: “मैं कई बार डॉक्टर को दिखाने आ चुकी हूं, लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट अब तक छुट्टी से नहीं लौटे हैं।”
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया:
सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल का कहना है कि डॉक्टर की वापसी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। मरीजों को अस्थायी तौर पर फिजिशियन के पास भेजा जा रहा है।

Noida News: स्थिति की गंभीरता:

जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति से मरीजों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। दिल के मरीजों को समय पर उचित इलाज न मिल पाना एक गंभीर समस्या है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द डॉक्टर की वापसी सुनिश्चित की जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

Noida News:

यहां से शेयर करें