Noida News:प्राधिकरण के सीईओ के दौरे से अफसरों में बढी हलचल

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने आज शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और गुणवत्ता के पैमाने भी जांचे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों के लिए बनाए जा रहे फुटपाथ पर भी जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े : ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का दिया भरोसा,पुलिस करेगी मामले की जांच…

 

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इन कामों को समय बाद तरीके से कराया जाए। ताकि आम जनता को सुविधा के साथ-साथ राहत मिल सके बताया जा रहा है कि आज सुबह प्राधिकरण के सीईओ ने महाप्रबंधक पीके कौशिक व अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया। कई जगह पर मॉडर्न चैराहे बनाए जा रहे हैं, जहां-जहां उन्हें कमी नजर आई उन्होंने तुरंत इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उनके इस दौरे से अफसरों में हलचल बढ गई।

यहां से शेयर करें