Noida News: सेक्टर 51 के चिल्ड्रन पार्क की खस्ताहालत देखने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के जीएम

Noida News: आज यानी सोमवार को नोएडा प्राधिकरण जनरल मैनेजर एके अरोड़ा ने पार्कों की समस्या के समाधान के लिए चिल्ड्रन पार्क सेक्टर 51 में जाकर जायजा लिया। विजिट के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत जी भी मौजूद रहे। इस दौरान आरडब्लूए सेक्टर 51 मैनेजिंग कमेटी और निवासियों की ओर से अरविंद शर्मा और राजीव कुमार द्वारा पार्क की खराब हालत के विषय में जनरल मैनेजर को विस्तार से बताया।

ये है प्रमुख समस्याएं

1. चिल्ड्रन पार्क सेक्टर 51 नोएडा में शौचालय की सफाई के लिए कोई व्यक्ति अप्वॉइंट नहीं हुआ है। शौचालय हर दिन गंदे पड़े रहते हैं। टेंडर के हिसाब से शौचालय के लिए पहले की भांति सफाई कर्मी नियुक्त होने चाहिए।
2. ओपन जिम की हालत बेहद खराब है। सभी रबर टाइल उखड़ चुकी है। बुजुर्ग व्यक्ति इनमें उलझकर गिर जाता है और चोटिल हो रहा है। ओपन जिम की अधिकतर ऑपरेटर, मशीने खराब है। रबर टाइलों को ठीक करवाते हुए जिम अपेरटस भी ठीक होने चाहिए।

3. पार्क में सिंचाई एक महीने से नहीं हुई है कोई भी व्यक्ति सिंचाई करने नहीं आता है ठेकेदार द्वारा हर दिन सिर्फ 2 से 3 लेबर भेजी जाती है। जो सिर्फ सफाई का कार्य ही करती है। पार्क को हरा भरा रखने के लिए सिंचाई अत्यंत आवश्यक है कृपया करवाई जाए।
4. पार्क में हर और कूड़े का अंबार है डस्टबिन खाली नहीं होते हैं।
5. पेड़ों की प्रूनिंग कभी नहीं हुई है सभी लाइटें पेड़ों से ढकी हुई है।
6. चिल्ड्रन पार्क में वाटर बॉडी की सफाई नहीं होती है टाइलों के ऊपर ही घास उगी है। सफाई होनी चाहिए।
7. वाटर बॉडी की हमें पार्क में आवश्यकता नहीं है। इस वाटर बॉडी को मिट्टी से बंद करके यहां पेड़ पौधे लगवा दिए जाएं।
8. हर दिन पहले की भांति 7 सफाई कर्मी पार्क में आने चाहिए ताकि पार्क व्यवस्थित और साफ सुथरा रह सके।
जीएम ने सभी समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और अपनी टीम को आदेशित किया कि यह सभी समस्याएं तुरंत खत्म होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के पूरे हुए 100 वर्ष, अकलियतों ने की मुसलमानों की दयनीय स्थिति पर गहन चर्चा

यहां से शेयर करें