Noida News: । किसान चैक के निकट एनसीआर क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को स्व. जगत सिंह प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण टूर्नामेंट का भव्य आगाज हो गया। 26 दिवसीय इस टूर्नार्मेंट का शुभारंभ राष्ट्रगान के उपरांत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी और पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने फीता काटकर किया। आयोजन का संचालन टूर्नामेंट के संयोजक एवं सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षय चैधरी ने किया। टूर्नामेंट 10 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा।
मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी ने कहा कि यह टूर्नार्मेंट केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि स्व. जगत सिंह प्रमुख की स्मृतियों को संजोने का प्रयास है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामीणों, गरीबों की सेवा के साथ युवाओं को खेल भावना के प्रति प्रेरित किया। पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि स्व. प्रमुख जगत सिंह के पौत्र अक्षय चैधरी द्वारा किया गया यह आयोजन ग्रामीण युवाओं में नए जोश का संचार करेगा। अक्षय चैधरी ने बताया कि उनके दादा कई बार बिसरख ब्लॉक के प्रमुख रहे और हमेशा जनसेवा के कार्य किए। उसी प्रेरणा से इस टूनार्मेंट की शुरूआत की गई है, ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिलता रहे।
टूनार्मेंट में 64 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 2,51,000, उपविजेता टीम को 1,21,000, जबकि मैन आॅफ द सीरीज को साइकिल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को श्रेय किट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को एक्सिस जूते और बेस्ट कैच को कैप व टी-शर्ट से पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Breaking News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बड़ी एडवाइजरी, इन मार्गों पर न जाएं

