Noida News: रात में पराठा खाने की आदत ने ली जान, नोएडा में बढ रहा कल्चर
1 min read

Noida News: रात में पराठा खाने की आदत ने ली जान, नोएडा में बढ रहा कल्चर

Noida News: नोएडा में लगातार रात में खाने का कल्चर बढ़ता जा रहा है। खासतौर से रात में परांठे खाने के लिए लोग निकलते हैं और कभी कभी दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। ऐसा ही देर रात उस वक्त देखने को मिला जब स्वानी फर्नीचर रेड लाइट से सेक्टर 11 की ओर बढ़ते हुए एक बेकाबू आल्टो कार ट्रैक्टर से टकरा गई। ट्रैक्टर के आगे वाले दोनों पहिये निकल गए लेकिन कार में सवार पांच युवकों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि ये पाँचों सेक्टर 18 से पराठे खाकर लौट रहे थे, इस दौरान गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक थी कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई।

कहां कहां खुलती है दुकाने

वैसे तो रात में दुकाने खोलना मना है लेकिन कुछ ऐसी दुकाने है जो रात में खुलती है। सेक्टर 18 में कई दुकाने है जहां करीब 1 बजे तक खाने का सामान मिल जाता है। इसके अलावा सेक्टर 30 डीपीएस स्कूल के पास भी एक पराठे वाला रात में ठेला लगाता है। खास बात ये भी है कि ऐसे दुकान वाले होने चाहिए ताकि पूरी रात चलने वाले नोएडा में कोई रात को भूखा रहे। लेकिन जरूरत है कि रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

 

यह भी पढ़े : Noida Authority: ईडी की जांच सही हुई तो गिरफ्त में होंगे प्राधिकरण के बहुत से अफसर!

यहां से शेयर करें