Noida News। सेक्टर-29 नोएडा प्रेस क्लब में वार्ता करके युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दो पोस्टकार्ड अभियान को लॉन्च किया। प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमवीर यादव और युवा कांग्रेस राष्ट्रिय सचिव हेवरन कंसाना शामिल हुए।
ओमवीर यादव ने कहा की मोदी सरकार जनता की आवाज को दबा रही है, राहुल गांधी ने अडानी को लेकर संसद में मोदी से सवाल किए तो माइक म्यूट कर दिया। सड़क पर जनता के मुद्दो को उठाया तो उनके खिलाफ साजिश रच कर मानहानि के मामले में फंसा दिया। युवा कांग्रेस राष्ट्रिय सचिव हेवरन कंसाना ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता के सवालों का जवाब देना होगा की,अडानी ने भाजपा को पिछले 8 सालो में कितना चंदा दिया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बदनाम हो रहा रेायन इंटरनेशनल स्कूल, जानें वजह
एआईसीसी सदस्य व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि पूरे जिले में आम जनता के सवाल जैसे की अडानी की कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ किसके है,अडानी 8 सालो मै देश के अमीरों की सूची 609 नंबर से 2 नंबर पर कैसे आया ,मोदी जी के साथ कितनी विदेश यात्रा जैसे सवालों का जवाब मोदी जी से देश की जनता जानना चाहती है ।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, दया शंकर पांडेय, प्रदेश महासचिव सनी नागर, जगपाल चैहान, लाला नागर, अरुण नागर आदि मौजूद रहे।