Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने 338 फ्लैट योजना निकाली लेकिन रिस्पाॅश न मिलने के कारण आवेदन करने का समय बढ़ा दिया है। अब पर्ची वाले ड्रॉ वाले फ्लैटों के लिए 21 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, जिन फ्लैटों का आवंटन आॅनलाइन किया जाना है उनके लिए पहले ही सात फरवरी तक योजना की तारीख बढ़ा दी गई थी।
यह भी पढ़े: Greater Noida: 109 पथ विक्रेताओं को 9 फरवरी को मिलेगा ठिकाना
प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि एलआईजी श्रेणी के 314 फ्लैट के लिए 21 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं एमआईजी, एचआईजी और ड्यूप्लेक्स में सात फरवरी तक आवेदन प्राधिकरण लेगा। एलआईजी फ्लैट का आवंटन ड्रॉ से और एमआईजी, एचआईजी और ड्यूप्लेक्स में ई-नीलामी से होगा। 31 जनवरी तक की इस स्कीम में अबकी बार एलआईजी श्रेणी में 12 फ्लैट और तीन डुप्लेक्स के लिए आवेदन प्राधिकरण को मिले थे। ओएसडी ने बताया कि इससे पहले आई इस स्कीम में सिर्फ एक फ्लैट ही बिका था।
मार्केट में सस्ते और प्राधिकरण में मंहेगे
Noida News: प्राधिकरण की स्कीम में लोग रूचि इस लिए नही दिखा रहे क्योकि फ्लैट के जो रेट प्राधिकरण ने तय किये है। ये रेट आज कल चली रही मार्केट रेट से कहीं अधिक है।