Noida News:गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। क्योंकि थाना सेक्टर 58 और कोतवाली दादरी के प्रभारी निरीक्षको का गैर जनपद तबादला हो गया है। अब संजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 58 बनाया गया है इससे पहले वे पुलिस कमिश्नर के वाचक पीआरओ के रूप में कार्य कर रहे थे।
यह भी पढ़े:Greater Noida:सुपर चोर गिरोह,पहले तोड़ता था शीशे फिर उड़ाता ये सब
Noida News: इंस्पेक्टर विद्यांचल तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फेस-2 प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर राजकुमार को एसएसआई थाना फेस वन से पीआरओ पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर सुजीत उपाध्याय को प्रभारी आईजीआरएस सेल से थाना अध्यक्ष दादरी नियुक्त किया गया है। आपको मालूम हो कि थाना फेज 2 प्रभारी पर लगातार कई आरोप लग रहे थे। जिसके बाद थाना फेस 2 प्रभारी को भी हटा कर लाईन भेजा गया है। अब उनके खिलाफ जांच की जा रही है।