Noida News: प्राचीन मंदिर से हनुमान मूर्ति हटाने गई प्राधिकरण टीम को उल्टे पैर दौड़ना पड़ा

Noida News: नोएडा प्राधिकरण लगातार गांवों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाता है। इसी क्रम में पर्थला गांव में प्राचीन मंदिर से हनुमान मूर्ति को हटाने को लेकर आज यानी बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण की टीम का घेराव कर कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। प्राधिकरण टीम को उल्टे पैर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसमें प्राधिकरण की तरफ से देर शाम तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

बता दें कि पर्थला खंजरपुर गांव में करीब आठ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भगवान हनुमान की पंचमुखी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इसके बाद मौके पर पिलर खड़ा कर लेंटर डाला गया था। प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस को बगैर सूचना दिए पर्थला गांव पहुंच गई। टीम ने मूर्ति के ऊपर के निर्माणाधीन पिलर को गिरा दिया। इसके बाद वहां से मूर्ति भी ले जाने लगे।

 

 यह भी पढ़े : घरेलू हिंसा के मामले में दो लाख रुपये चिकित्सीय व्यय देने के आदेश 

यह देखकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। नाराज लोगों ने प्राधिकरण के अफसरों को दौड़ा दिया। मौके पर प्राधिकरण के वाहनों में तोड़फोड़ की भी बात कही जा रही है। हंगामे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर मूर्ति को वापस अपने स्थान पर रखवाया। इसके बाद ग्रामीण वहां से हटे। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा।

इस पूरे मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसमें हंगामा और धक्कामुक्की दिखाई दे रही है। नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार कि पुलिस की टीम ने लोगों को शांत करा दिया है। मौके पर शांति है। मामले में प्राधिकरण की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। भारतीय किसान परिषद की टीम भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े : मृतक लिपिक की पत्नी ने ससुर समेत चार लोगों पर कराई एफआईआर दर्ज  

 

इस दौरान भारतीय किसान परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई। परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि वहां पहुंचने के बाद पुलिस के साथ मिलकर नाराज ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस की ओर से मंदिर पहले की तरह बने रहने की बात कही गई है। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

यहां से शेयर करें