Noida News:। सेक्टर-42 में युवक ने अवैध संबंधों के शक में लिव इन पार्टनर महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र (Additional DCP Manish Kumar Mishra) ने बताया कि सेक्टर-42 स्थित झुग्गी झोपड़ी में 50 वर्षीय विनीता 35 वर्षीय गौतम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। गौतम कूड़ा बीनने का काम करता है। विनीता के पति की मौत कोरोना काल के दौरान तीन साल पहले हो गई थी। उसके बाद से ही वह गौतम के संपर्क में आई और बाद में उसी के साथ सहमति संबंध में रहने लगी। गौतम पश्चिम बंगाल के फरक्का का रहने वाला है, जबकि विनीता इटावा की रहने वाली थी। गौतम को शक था कि जब वह काम पर चला जाता है तो महिला अन्य युवकों को घर पर बुलाती है। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह गौतम और विनीता में विवाद हुआ। मामूली विवाद में गौतम ने पहले विनीता का गला दबाया, फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े : चलती स्पोर्ट्स बाइक बन गई आग का गोला, छात्रों ने ये दिखाई समझदारी
सेक्टर-39 थाना प्रभारी Jitendra Singh ने बताया कि गौतम ने पूर्व में एक महिला से शादी की थी। जब वह शराब तस्करी में आरा से जेल गया तो महिला उसे छोड़कर कहीं चली गई। इसके बाद वह विनीता के साथ रहने लगा था। विनीता के पहले पति से तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और गला दबाया, उस समय वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।