Noida News: सक्सेना जनपद न्यायाधीश एवं श्रीमती ऋ चा उपाध्याय अपर जिला जज /सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सिविल जज जूडि सहित राजकीय संप्रेषण गृह किशोर स्थित फेस-टू नोएडा मेविधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे निरुद्ध किशोरो के मुकदमों से संबंधित समस्याओं को सुना गया। जिसके संबंध मे प्रभारी अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर से सम्बद्ध जिस बालक के पास अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है तथा ऐसे किशोर जिनके जमानत प्रार्थना पत्र माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है ऐसे किशोरो के प्रार्थना पत्र अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किये जाये जिसके संदर्भ में किशोरो के मुकदमो मे शीघृ निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके वर्तमान मे जजुविनाइल जस्टिस कमेटी उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशो के अन्तर्गत सम्प्रेक्षण गृह में कौशल विकास के तहत किशोरो के लिए कम्प्यूटर क्लास. योग व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमो का संचालन नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है ताकि सम्प्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद किशोर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।
Noida News:
उक्त विधिक कार्यक्रम मे श्रीमती ऋ चा उपाध्याय अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ नव नियुक्त महिला न्यायिक अधिकारी सुश्री जूही आनंद अतिरिक्त सिविल जज जू डि उपस्थित रहे जिनके द्वारा किशोर सम्प्रेक्षण गृह मे निवासित किशोरो को टी शर्ट वितरण की गई।
Delhi Govt: क्या आप जानते है सीएम आतिशी ने अपने पास कौन कौन से विभाग रखें
Noida News: