Noida News:सब इंस्पेक्टर वरुण पंवार बने मेरठ जोन के चैंपियन

Noida News:।  कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हाल में चल रही मेरठ जोन, मेरठ की 40 वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन  पवन कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स,  सुरेश रॉय, प्रतिसार निरीक्षक, प्रथम, कृष्णवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, द्वितीय,  युद्धबीर सिंह तोमर उ.नि. स.पु.,  अशोक त्यागी उ.नि. स.पु. आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन  सुभाष पांचाल, इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच, गाजियाबाद द्वारा किया गया। शुक्रवार को खेले गए मैचों में  मिक्स डबल्स फाइनल में विनय कुमार व भावना बालियान की जोड़ी ने अखिलेश व सविता की जोड़ी को हराकर मेरठ जोन की चौंपियन बनी।
वही डबल जोड़ी 45+ व्यक्तिगत के फाइनल में कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के वरुण पंवार ने कमिशनरेट गाजियाबाद के राजेश कुमार  को हराकर मेरठ जोन के चौंपियन बने।

यह भी पढ़े : अधिकांश मांगे मानने के बाद भी सफाईकर्मी हड़ताल की जिद पर अड़े,अब ग्रेनो प्राधिकरण करेंगा ये कार्रवाई

 

इसी तरह 3- 45+ मिक्स डबल्स के फाइनल में वरुण पंवार व अर्चना की जोड़ी ने अशोक त्यागी व रूबी की जोड़ी को हराकर 45$ मिक्स डबल्स के  मेरठ जोन के चौंपियन बने। ओपन डबल्स फाइनल एवं व्यक्तिगत पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला एवं राजपत्रित अधिकारी वर्ग के शनिवार की सुबह मुकाबले खेले जाएंगे।प्रतियोगिता के शनिवार सायंकाल समापन अवसर 15.00 बजे ओपन डबल्स का फाइनल मुकाबला मुख्य अतिथि के सामने प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खेला जाएगा।  पुरुष्कार वितरण मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर के द्वारा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें