Noida News: सपा नोएडा व्यापार सभा अब ऑनलाइन व्यापार के विरोध में उतर आयी है। हालांकि व्यापारी काफी समय से ऑनलाइन व्यापार पर कानून बनाने की मांग कर रहे है।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता बोले
सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता वह व्यापार सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बंसल के नेतृत्व में एक पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से हर व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार टैक्स लगाया जा रहे हैं। जबकि टर्नओवर लगातार गिरता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन शॉपिंग का होना है। व्यापार सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में 6.5 करोड़ दुकानदार छोटे-मझौले स्तर की दुकानों से अपनी जिंदगी चलते हैं। उपस्थित मुख्य लोगों में मनोज गोयल, शिवकुमार यादव ,राणा मुखर्जी, उमेश सिंह, बिजेंदर यादव, राहुल यादव, पलाश मालाकार एवं अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Noida: दिवाली पर किसानों के लिए खुशखबरी, अब नोएडा प्राधिकरण 10% मुआवजा देने को तैयार