Noida News:सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि  
1 min read

Noida News:सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि  

Noida News:। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओ ने हवन का भी आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेताजी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन में  हिस्सा लिया, डॉ लोहिया के सपनों को साकार करने के काम किया। उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी और उनके हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया।

यह भी पढ़े: Delhi News : केंद्रीय मंत्री ने किया ”जम्मू-कश्मीर : मेरा आहत स्वर्ग” पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नेताजी ने पूरे देश में समाजवादी कि अलख जगा अमीर और गरीब के बीच खाई को पाटने का काम किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी ने कहा कि नेताजी ने सदैव राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया।  इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी वीरसिंह यादव, प्रदेश सचिव फकीर चन्द नागर,  इन्दर प्रधान, सुनील भाटी देवटा, कृशान्त भाटी, पीताम्बर शर्मा, डॉ महेंद्र नागर, सुधीर तोमर, कृष्णा चौहान, एडवोकेट रामसरन नागर, श्याम सिंह भाटी, महेश भाटी, उपदेश नागर, आजाद प्रधान, अतुल शर्मा एडवोकेट, शैलेन्द्र भाटी, सुनीता यादव, रविंद्र यादव, अमित रौनी, मिंटी खारी, राजेश रोही, विकास भनौता, प्रवीण भाटी, नवीन भाटी, मोनू खारी, बबलू सैन, विनोद लोहिया, अनीता चौहान, राव संजय भाटी, अवनीश भाटी, कमल भाटी, समय भाटी, दीपक शर्मा, अजय चौधरी, दीपक नागर, सीपी सोलंकी, जुगती सिंह, गजेंद्र यादव, विक्रम टाईगर, संजीव नागर, यशपाल भाटी, विनीत यादव एडवोकेट, लोकेश जनमेदा, नवाब कुरैशी, वकील सिद्दकी, विष्णु सिंह, सतवीर गहलोत, शादाब खान, आजाद नागर, लोकेश भाटी, मोहित, नागर, प्रशांत भाटी, वीरू नागर, नीतीश भाटी, हरवीर प्रधान, सतेंद्र नागर, राहुल आर्यन, सतपाल यादव, मोहित यादव, सत्यप्रकाश नागर, बबली भाटी, अतुल प्रधान पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट, नफीस खान, लखन जाटव, दलमीर खान, आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें