Noida News: नोएडा के सेक्टर 34 स्थित ब्लाक बी -9 उदयगिरि 2 में बी -9 आरडब्ल्यूए के कलातीत अध्यक्ष देवन्द्र वत्स पर गंभीर आरोप लग रहे है। आरोप है कि उनकी लापरवाही और निष्क्रियता का लाभ यहाँ के सफाई कर्मी उठा रहे है। सोसाइटी के भू तल स्थित बंद पडे फ्लैट में सोसाइटी का कूड़ा कचरा भरवा कर उसको डम्पिंग फ्लैट बना दिया है। इसकी शिकायत अनेको बार सोसाइटी के निवासी कुँवर बिलाल बर्नी ने की है, लेकिन सुपरवाइजर आजकल का बहाना बना के टाल देता है।
कलातीत अध्य्क्ष देवेंद्र वत्स की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण यहाँ के निवासीयो को डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर एवं जनलेवा बीमारियों का लगातार डर बना हुआ है।