Noida News: गौतम बुद्ध लोकसभा क्षेत्र का छठा नमो सेवा केंद्र हुआ उद्घाटन

Noida News: वसंत पंचमी के अवसर पर नोएडा के सेक्टर 12 स्थित सूर्या संस्थान में नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने फीता काटकर किया। यह गौतम बुद्ध लोकसभा क्षेत्र का छठा तथा नोएडा का दूसरा नमो सेवा केंद्र है। इससे पहले नोएडा के सेक्टर 65, दादरी,जेवर, खुर्जा एवं सिकंदराबाद में नमो सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: मृतक वैभव सिंघल के परिजनों से मिले जेवर विधायक

 

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने और जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में नमो- सेवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम पायदान तक पहुंचाने में जुटना होगा तभी हम पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बन पाएंगे और मोदी जी का सपना पूरा कर पाएंगे। इस अवसर पर सूर्या संस्थान से डीके मित्तल, राहुल शर्मा, धर्मेंद्र चपराना एवं मातृ शक्ति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें