Noida News: उत्तर प्रदेश शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा की माताजी श्रीमती राजमती देवी वर्मा का देर रात देहांत हो गया। रमाशंकर वर्मा की पत्नी श्रीमती राजमती देवी वर्मा ने अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गयी है। उन्होंने पूरे परिवार को संस्कारों से सींचा। उनका निःस्वार्थ प्यार , स्नेह और बहुमूल्य मार्गदर्शन पूरे परिवार का संबल रहा है। वे अपने पीछे दो पूत्र हरीश वर्मा, विनय वर्मा और एक बेटी के साथ साथ पौते पौतियों को छोड़ गए। श्रीमती राजमती देवी वर्मा के निधन की सूचना मिलते ही नोएडा के गणमान्य लोगों का उनके सेक्टर 20 स्थित घर पर तांता लग है। सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद समेत तमाम राजनीतिक एवं अफसर पहंुचे। अंतिम संस्कार सेक्टर 94 अंतिम निवास में किया गया। जहां कई सौ लोग मौजूद रहे।

